काशीपुर। इण्डिया ग्लाइकोल्स लि. काशीपुर अपने कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी पॉलिसी के अधीन सामाजिक कार्य करती है। उसी सिलसिले को जारी रखते हुए ग्राम-हिम्मतपुर, कचनाल गुसाई, नंद रामपुर, बरखेड़ी, भाटीखेड़ा, चौखण्डी, अजीतपुर में पार्षदों एवं ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में विभिन्न स्थानों पर सोशल डिस्टेनसिंग को ध्यान में रखते हुए गरीब एवं असहाय लोगों को लगभग 550 से ज्यादा कम्बलों को वितरण किया गया। इस अवसर पर विक्रान्त चौधरी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, आरसी उपाध्याय प्रबंधक प्रशासन, चंदन सिंह, सचिन गुप्ता, दीपक भट्ट, पार्षद एवं ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।