Aaj Ki Kiran

आईजीएल ने किया चार बस स्टॉप व वर्टिकल गार्डन का निर्माण

Spread the love

आईजीएल ने किया चार बस स्टॉप व वर्टिकल गार्डन का निर्माण

 

आईजीएल ने किया चार बस स्टॉप व वर्टिकल गार्डन का निर्माण
आईजीएल ने किया चार बस स्टॉप व वर्टिकल गार्डन का निर्माण

फीता काटते हुए आईजीएल के अधिकारीगण
काशीपुर। केमिकल्स उत्पाद का अग्रणी संस्थान इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों/दायित्व को निभाने के लिए हमेशा से आगे रहा है। इसी क्रम में नगर में कम्पनी में 4 बस स्टॉप का निर्माण, पीएचसी नारायणपुर में टिनशेड निर्माण, सार्वजनिक स्थानों पर 2-2 वर्टिकल गार्डन व पेयजल वाटर कूलर आदि आम जनता को सर्मित किये हैं।
आईजीएल के आलोक सिंघल अधिशासी निदेशक, डॉ. आरके शर्मा ई. एचएस विभागध्यक्ष, डॉ. विनोद प्रसाद जोशी रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभागाध्यक्ष, मानव संसाधन-प्रशासन-लाईजनिंग हेड राजेश कुमार सिंह, डॉ. सुबोध शर्मा इत्यादि लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर जनता को सौंप दिये। इस दौरान अजय भरतिया सरस्वती विद्या मंदिर के क्रीडा प्रांगण जीर्णाे(ार लोकार्पण का भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें राम मेहरोत्रा विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष, अमित मित्तल प्रबंधक, सुखविंदर सिंह कोषाध्यक्ष, जयपाल सिंह प्रधानाचार्य सहित विद्यालय स्टाफ व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सफल कार्यक्रम के लिए आईजीएल प्रबंधन सहित सभी विभागध्यक्षों ने कार्यक्रम संयोजक विक्रांत चौधरी सहायक महाप्रबंधक प्रशासन को धन्यवाद किया। इस दौरान टीम आईजीएल से डॉ. गौरव मुंद्रा चिकित्सा अधीक्षक, आरसी उपाध्याय प्रबन्धक लाइजिनिंग, चंदन सिंह प्रबंधक सिक्योरिटी, डॉ. सि(ार्थ, दीपक भट्ट, सचिन गुप्ता, शरद शर्मा, नीरज पांडे आदि उपस्थित रहे।