
काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में संस्थान के संस्थापक एवं पूर्व सांसद स्व. सत्येंद्र चन्द्र गुड़िया जी की तेरहवीं पूर्ण तिथि हवन पूजन कर श्र(ा पूर्वक मनाई गई।
इस अवसर पर स्व. गुड़िया की धर्मपत्नी श्रीमती विमला गुड़िया पुत्री एवं दामाद, अशोक शर्मा-प्रियंका शर्मा, डॉ. नीरज आत्रेय, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, धेवती एवं धेवते वागीशा शर्मा, यथार्थ आत्रेय, जयदित्य शर्मा एवं सत्यार्थ आत्रेय एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने स्व. गुड़िया की आत्मा की शांति हेतु वैदिक यज्ञ किया। यज्ञ को श्री भोला द्वारा अपनी ओजस्वी वाणी से सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम लोगों ने स्व. गुड़िया जी को श्र(ांजलि अर्पित की एवं उनके कार्यों को स्मरण किया इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सुशील गुड़िया, संतोष गुड़िया, राजरानी गुड़िया, विमल गुड़िया, कल्पना गुड़िया, निशित गुड़िया, मंजू गुड़िया, विकल्प गुड़िया, शुभम गुड़िया, शिवानी गुड़िया के अतिरिक्त पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, महापौर ऊषा चौधरी, भाजपा नेता दीपक बाली, संदीप सहगल, उमेश जोशी एडवोकेट, आर्य समाज के प्रधान सत्यप्रकाश अग्रवाल, मंत्री मयंक गुप्ता, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, हरीश कुमार सिंह, सुरेश शर्मा जंगी, महेंद्र लोहिया, चेतन अरोरा, विनोद मेहरोत्रा, राजेश कुमार एडवोकेट, संदीप चतुर्वेदी एडवोकेट, राजू छीना, नितिन कौशिक, सि(ार्थ शर्मा, अर्पित मेहरोत्रा, डॉ. कीर्ति पंत, अजीत गोयल, इन्दू मान, मनोज कौशिक, आरसी त्रिपाठी, प्रदीप जोशी, संजय कचौरिया, रीता कचौरिया, डॉ. रंजना, डॉ. अंजलि गोस्वामी, मंयक शर्मा, गौरव गर्ग, पंकज पन्त, आकाश गर्ग, सौरभ अग्रवाल, मेजर मुनीषकान्त शर्मा, संजय शर्मा के साथ ही संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार, पी.के. बक्शी, डॉ. निमिषा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।