काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड लॉ कॉलेज, में संस्थान के बीबीए, बीसीए एवं बीकॉम.;ऑनर्सद्ध के समस्त सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा भव्य रंगारंग फन्की फेस्ट का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संस्थान उपाध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने मां सरस्वती एवं संस्थान के संस्थापक स्व. सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया। डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने अपना साधुवाद देते हुए विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये भव्य रंगारंग कार्यक्रम की दिल से प्रशंसा की। फन्की फेस्ट में विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, पर्वतीय नृत्य, हरियाणवी नृत्य, भांगड़ा, वेस्टर्न डांस, कॉमेडी स्किट, कपल डांस आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर आयोजन को भव्यता की चोटी तक पहुंचाया गया। इस अवसर पर संस्थान की उपाध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, निदेशक डॉ. केवल कुमार, प्राचार्या यूजी डॉ. निमिषा अग्रवाल, यथार्थ आत्रेय, रजिस्ट्रार विशाल शर्मा, सुधीर दुबे एवं मनीष अग्रवाल सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।