
काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड लॉ कॉलेज में दो दिवसीय कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिताका शुभारम्भ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. एसके शर्मा रिटायर्ड चीफ साइंटिस्ट सीएसआईआर आईआईपी देहरादून, कुमाऊँ विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा, डॉ. नीरज आत्रेय सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट, सीएसआईआर आईआईपी, देहरादून एवं संस्थान की उपाध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेश्क डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने संस्था के संस्थापक स्व. गुड़िया व माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित एवं पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पुरुष वर्ग में ओवरऑल तीनों वर्ग की प्रतियोगिताओं में 3 गोल्ड जीतकर रुद्रपुर विजेता रहा और नैनीताल 2 सिल्वर मेडल प्राप्त कर उपविजेता रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मैं भी एक खिलाड़ी रहा हूं और खिलाड़ी वाला दौर व्यक्ति का यादगार समय होता है। संचालन संयुक्त रूप से संस्थान की प्राचार्या डॉ. निमिषा अग्रवाल, असिस्टेण्ट प्रोफेसर पंकज रावत एवं क्रीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर हाजी कमर आलम, अमन कुमार, राजीव चौधरी, योगेश जोशी, संजय कचौड़िया, रीता कचौड़िया, यथार्थ आत्रेय, संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार, पवन कुमार बक्शी निदेशक ;प्रशासन, पीजीद्ध, डॉ. निमिषा अग्रवाल ;प्रिंसिपल, यूजीद्ध के अतिरिक्त ऑफिशियल्स लोकेश पाण्डे, मंगत राम, श्रीमती ममता मिलवानी, कु. बेबी कौर, अमित, टीम मैनेजर्स ललित बिष्ट, राजेश कुमार, डॉ. लवकुश चौधरी, डॉ. अर्जुन जघेरा, सुदर्शन कुमार सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।