
काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में आज कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला हॉकी का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व उपनिदेशक खेल उत्तराखंड आरसी पांडे, विशिष्ट अतिथि गुरुकुल फाउंडेशन की प्रबंध निदेशक श्रीमती वसुधा कपूर, कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा एवं चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय के उप प्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय द्वारा मां सरस्वती एवं संस्थान के संस्थापक स्व. सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
बताते चलें कि उक्त प्रतियोगिता में डीएसबी कैंपस नैनीताल, एमबीपीजी हल्द्वानी एवं राधे हरि पीजी कॉलेज काशीपुर की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच डीएसबी कैंपस नैनीताल एवं राधे हरि पीजी कॉलेज काशीपुर के मध्य खेला गया। संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर पंकज रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार, प्रतियोगिता के आयोजन सचिव पवन कुमार बख्शी, प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल, रजिस्टर विशाल शर्मा, डीन एकेडमिक मनीष कुमार अग्रवाल क्रीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता सहित समस्त फैकल्टी एवं समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ उपस्थित था।
