काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टैक्नोलॉजी के प्रांगण में कुमाऊँ विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय ;महिलाद्ध टैªकिंग एवं फिटनेस दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के आयोजक सचिव पवन कुमार बक्शी एवं डॉ निमिषा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 50 मीटर रन, बैंड नी सीटअप, क्रिकेट बॉल थ्रो, रनिंग कैरी विथ पार्टनर्स, 3 किमी. रेस, टेनिस वॉलीबॉल, वुड बाल, टग ऑफ वार, म्यूजिकल चेयर्स एव शॉट पुट सहित कुल 10 खेलो का आयोजन किया गया है। प्रथम दिवस टग ऑफ वार और 3 किमी रेस को छोड़कर अन्य खेलों का आयोजन किया गया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड एथलेटिक्स सलेक्शन कमेटी के चेयरमेन विजेंद्र चौधरी, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्य और कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय एवं कुमाऊँ विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा ने मां सरस्वती और संस्थान के संस्थापक स्व. सत्येंद्र चंद्र गुड़िया के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित कर किया। उक्त प्रतियोगिता में डीएसबी केंपस नैनीताल, राधेहरी पीजी कॉलेज काशीपुर, एससी गुड़िया आईएमटी एवं एमबीपीजी हल्द्वानी सहित कुल 4 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका राजेन्द्र नेगी, अंकुश रौतेला, सावन मेहरोत्रा, कु. प्रगति दुमका एवं कुं. दिव्या गोस्वामी ने निभाई। संचालन संस्थान के कीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार, प्राचार्या यूजी डॉ. निमिषा अग्रवाल, निदेशक प्रशासन पवन कुमार बख्शी, रजिस्ट्रार विशाल शर्मा, हॉकी खिलाड़ी अशोक सिंह, सभी टीम मैनेजर एवं कोचेस सहित संस्थान की समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।