Aaj Ki Kiran

आईएमटी में अवेयरनेस कार्यशाला का आयोजन

Spread the love

-अपशिष्ट तेल से संचालित प्रथम बस का झंडी दिखाकर किया शुभारंभ, स्मार्ट क्लास का भी हुआ अनावरण

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज में आज तेल ऊर्जा चक्रम कार्यक्रम के अंतर्गत ष्ंूंतमदमेे वद नेमक बववापदह वपस ंदक पजे ीमंसजी ीं्रंत के संबंध  में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सीएसआईआर-आईआईपी देहरादून के वरिष्ठ प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. नीरज आत्रेय ने बताया कि उक्त विषय पर आयोजित प्रोग्राम में भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग द्वारा निकट भविष्य में आईएमटी में आयोजित होने जा रही मोबाइल यूनिट कार्यक्रम के तहत इस कार्यशाला  का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि सीएसआईआर-आईआईपी के निदेशक डॉ. हरेंद्र सिंह बिष्ट ने मां सरस्वती, संस्थान के प्रेरणा स्रोत पं. नारायण दत्त तिवारी एवं संस्थान के संस्थापक स्व. सत्येंद्र चंद्र गुड़िया के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान की भूमि पर बोई हुई सरसों से निर्मित कुकिंग ऑयल  से संचालित प्रथम बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वही संस्थान के पीजी ब्लॉक में स्थापित नव निर्मित स्मार्ट क्लास का भी अनावरण किया। न्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए देहरादून की टीम एवं एससीजी आईएमटी परिवार का आभार जताया। आईआईपी के निदेशक डॉ. बिष्ट ने बताया कि आगामी दिसंबर में एसजी आईएमटी प्रांगण में मोबाइल यूनिट का आरंभ होने जा रहा है जो काशीपुर क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान संस्थान के पीजी, यूजी एवं लॉ के टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। संचालन प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती रीना बिष्ट,  रवींद्र कुमार, संजय चतुर्वेदी, विमल गुड़िया, सरित चतुर्वेदी, डॉ. कीर्ति पंत, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, नीरज कपूर, सर्वेश बंसल, आरसी त्रिपाठी, मनोज डोबरियाल, सुरेंद्र बाटला, अर्चना लोहनी, पूनम मंझरिया, पवन कुमार, संदीप अग्निहोत्री, अनिल वर्मा, वेद प्रकाश शुक्ला, राकेश गुप्ता, सुभाष सक्सेना, सौरभ अग्रवाल के अतिरिक्त आईआईपी देहरादून की टीम के सदस्य डॉ. अमन घोंसले, तुषार अग्रवाल, नेहा पंत, ब्रूनो सहित संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार, निदेशक प्रशासन पवन कुमार बख्शी, रजिस्टर विशाल शर्मा एवं सुधीर दुबे सहित एससी गुड़िया आईएमटी एवं चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की समस्त फैकल्टी में स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *