Aaj Ki Kiran

आईएमटी के विद्यार्थियों ने किया ‘स्टार्टअप शो’ कार्यशाला में प्रतिभाग

Spread the love



काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज काशीपुर के विद्यार्थियों ने गत दिवस इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट काशीपुर के परिसर में आईआईएम एवं एफआईईडी के द्वारा आयोजित स्टार्टअप शो में प्रतिभाग किया। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के यूजी विभाग की प्राचार्या डॉ. निमिषा अग्रवाल ने बताया कि संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेण्ट अधिकारी आनन्द सिंह एवं असिस्टेण्ट प्रोफेसर रितेश कण्डारी के नेतृत्व में गये बीबीए, बीकॉम;ऑनर्सद्ध एवं एमबीए के विद्यार्थियों ने उक्त वर्कशॉप में प्रतिभाग किया। वर्कशॉप में अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित वरूण तिवारी, चैप्टर लीड हेड स्टार्टअप उत्तराखण्ड एवं अपूर्व आर्या फाउण्डर वावेल्ज इंटरेक्टिका जैसे विशेषज्ञों ने स्टार्टअप इको सिस्टम, एण्टरप्रिनोरशिप, इनोवेशन एवं आईडिया डवलपमेण्ट पर व्याख्यान दिया एवं उनकी बारीकियों को विस्तार से समझाया। उन्होंने अंत में विद्यार्थियों के उत्सुक सवालों के जवाब भी दिए। वर्कशॉप से लौटे विद्यार्थी काफी उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *