आईएमटी के विद्यार्थियों ने किया दिल्ली में औद्योगिक भ्रमण

Spread the love



काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेन्ट एण्ड लाॅ काॅलेज के एमबीए के विद्यार्थियों ने एनएर्सआसी, ओखला न्यू दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम का भ्रमण कर लघु उद्योग की स्थापना एवं विस्तार से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की।
उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक ;प्रशासन, पीजी एवं लाॅद्ध पी.के. बक्शी ने बताया कि संस्थान की एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. अंजली अग्रवाल एवं ट्रेनिंग एवं प्लेसमेण्ट अधिकारी पंकज रावत के नेतृत्व में गये उक्त छात्र-छात्राओं के दल ने सर्वप्रथम एनएसआईसी कैम्पस का भ्रमण कर पेपर नेपकिन, टाॅमाटो साॅस, प्लास्टिक बोतल, बेकरी, मसाला पैकेजिंग, आयरन वायर एवं धागा निर्माण की मशीनों को देखा व उनसे निर्मित होने वाली वस्तुओं के निर्माण की प्रक्रिया को बखूबी जाना, तत्पश्चात संस्थान की उप प्रबन्धक श्रीमती विजेता गौतम ने विद्यार्थियों को भारत सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगो के लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराते हुए संस्थान में चल रहे पाठयक्रमों की जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि इनका लाभ उठाकर किस प्रकार युवा उद्यमी अपना विकास कर सकता है। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने एलजी, टाटा, टोयोटा, एयर इण्डिया, अशोका लिलेण्ड आदि विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कम्पनीज के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को जाना। औद्योगिक भ्रमण कर लौटे विद्यार्थी काफी उत्साहित हैं। यहां यह भी बताते हुए हर्ष की अनुभूति हो रही है कि एनएसआईसी, ओखला, नई दिल्ली में कार्यरत उप प्रबन्ध श्रीमती विजेता गौतम वर्ष 2008 से 2010 तक एससी गुड़िया आईएमटी संस्थान में असिस्टैण्ट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रह चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello