आईएमटी के पांच विद्यार्थियों का एक्सपोर्ट मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पद पर चयन

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के यूजी पाठ्यक्रम बीबीए अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का विगत दिवस काशीपुर की मेडिकल क्षेत्र की कंपनी एग्रोन रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड में एक्सपोर्ट मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पद पर चयन हुआ है।
संस्थान की प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल ने बताया कि संस्थान के प्लेसमेंट विभाग के प्रभारी आनंद सिंह के विशेष प्रयत्नों से बीबीए फाइनल सेमेस्टर के विद्यार्थी क्रमशः खुशबू कुमारी, साक्षी, आयुषी शर्मा, यश वर्मा एवं राहुल सिंह का एक्सपोर्ट मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पद पर चयन संपन्न हुआ है। यहां बताते चलंे कि विगत वर्षों में संस्थान के विद्यार्थी देश की बड़ी-बड़ी नामचीन कंपनियों में चयनित हो चुके है। प्लेसमेंट अधिकारियों ने बताया कि निकट भविष्य में और भी विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों में संपन्न होने जा रहा है। विद्यार्थियों के चयन पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया सहित समस्त प्रबंध समिति, निदेशक, प्राचार्य, फैकेल्टी एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया हैं।
