काशीपुर। विगत दिवस स्पोर्ट्स स्टेडियम काशीपुर में अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता कुमाऊं विश्व विद्यालय के तत्वाधान में संपन्न हुई, जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा व उनकी टीम द्वारा कुमाऊ विश्विद्यालय की ताइक्वांडो टीम का चयन नॉर्थ जोन के लिए किया गया, जिसमें एससी गुड़िया लॉ कॉलेज की बीबीएएलएलबी पंचम सेमेस्टर की छात्रा कोहिनूर व एससी गुड़िया आईएमटी बीसीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा रक्षिता पांडे का चयन नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी के लिए किया गया है।
संस्था के कीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता ने बताया कि चयनित टीम 22 दिसंबर की प्रातः 6 बजे रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से टीम मैनेजर विनोद कुमार डीएसबी परिसर नैनीताल के नेतृत्व में हरिद्वार के लिए रवाना होगी। छात्राओं के चयन पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ. नीरज आत्रेय, निदेशक डॉ. केवल कुमार निदेशक, प्रशासन पवन कुमार बख्शी, प्राचार्य ;विधिद्ध डॉ. आरएन सिंह, प्राचार्या ;यूजीद्ध डॉ. निमिषा अग्रवाल सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें आगामी प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी है।