आईएमटी की असि. प्रोफेसर अर्शी सिद्दीकी की मिली पीएचडी की उपाधि
फोटो-2 अर्शी सिद्दीकी
काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के यूजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत अर्शी सिद्दीकी पुत्री अतहर सिद्दीकी ने कुमाऊं विश्वविद्यालय से वाणिज्य विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।
उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के यूजी विभाग की प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल ने बताया कि अर्शी को यह उपाधि उनके गाइड डॉ. संजीव कुमार मेहरोत्रा प्राध्यापक राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर के नेतृत्व में प्राप्त हुई। डॉ. सिद्दीकी को ये उपाधि 19 जनवरी 2024 को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनिताल द्वारा आयोजित 18 वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत की उपस्थिति में प्राप्त हुई। यहां बताते चलंे की डॉ. अर्शी 2019 से संस्थान के यूजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। अर्शी सिद्दीकी को संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ. नीरज आत्रेय, निदेशक डॉ. केवल कुमार, निदेशक ;प्रशासनद्ध पवन कुमार बक्शी, प्राचार्य ;विधिद्ध डॉ. आरएन सिंह, प्राचार्य ;यूजीद्ध डॉ. निमिषा अग्रवाल, रजिस्टर विशाल शर्मा एवं सुधीर दुबे डीन एकेडमिक ;पीजीद्ध डॉ. मनीष कुमार अग्रवाल, डीएसडब्ल्यू अंकुश शर्मा, डीन ;यूजीद्ध आनंद सिंह सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।