आईएमए काशीपुर की नई कार्यकारिणी ने संभाला पदभार
फोटो-3 मंचासीन पदाधिकारीगण
काशीपुर। रामनगर रोड स्थित होटल अनन्य रिजेंसी में आयोजित काशीपुर आईएमए की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में डॉ. यशपाल सिंह रावत ने अध्यक्ष व डॉ. एके बंसल ने निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. अरविंद शर्मा व सचिव डॉ. त्रिभुवन अग्रवाल से पदभार ग्रहण किया।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. डीडी चौधरी, पूर्व सचिव आईएमए उत्तराखण्ड व पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आईएमए, विशिष्ट अतिथि डॉ. केसी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष ;निर्वाचितद्ध, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सीएस जोशी, डॉ. वीके छाबड़ा, डॉ. रवि सिंघल, डॉ. एके सिरोही, डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. नक्षत्र अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष, ;निर्वाचितद्ध व डॉ. त्रिभुवन अग्रवाल निवर्तमान सचिव ने नयी कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं दीं। नव अध्यक्ष डॉ. यशपाल सिंह रावत व सचिव एके बंसल ने समारोह में आए सभी अतिथियों व काशीपुर आईएमए के सभी सदस्यों व उनके परिवारजनों का आभार व्यक्त किया तथा लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई दी। समारोह में काशीपुर आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. जे नरूला, डॉ. वीना जोशी, डॉ. बीएम गोयल, डॉ. एसपी गुप्ता, डॉ. नरेश महरोत्रा, डॉ. इला महरोत्रा, डॉ. वीरेंद्र वर्मा, डॉ. मधु वर्मा, डॉ. एसके अग्रवाल, पूर्व सचिव डॉ. सतांशु माथुर, डॉ. पुनीत गुप्ता, डॉ. विपिन सूद, डॉ. आरके शर्मा, डॉ. रजत गुप्ता, डॉ. मीनू सूद, डॉ. आलोक अग्रवाल व डॉ. अरुण जैन उपस्थित थे। समारोह में नई कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. राकेश जौहरी, डॉ. तरुण सोलंकी, डॉ. पंत ;पीएमएसद्ध डॉ. तूलिका पाठक, डॉ. अर्चना चौहान, डॉ. रिची सोलंकी, डॉ. मोलश्री, डॉ. नेहा उप्रेती, डॉ. नम्रता अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सहयोग की अपील की। समारोह में डॉ. दिनेश बिष्ट, डॉ. अनुराग वर्मा, डॉ. देवेंद्र चंद्र, डॉ. अनिल अग्रवाल डॉ. बीसी जोशी, डॉ. प्रदीप राज रस्तोगी, डॉ. रुचि रस्तोगी, डॉ. विनय उपाध्याय, डॉ. नरेश चौहान, डॉ. अंकुर अग्रवाल, डॉ. मयंक अग्रवाल आदि उपस्थित थे। समारोह का संचालन डॉ. सोनल महरोत्रा ने किया।