असिस्टेंट प्रोफेसर डा. माया गोला वर्मा चाक कविता सम्मान से सम्मानित

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के हिंदी विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर माया गोला वर्मा को मुजफ्फरनगर की संस्था द्वारा वर्ष 2024 के प्रतिष्ठित चाक कविता सम्मान से सम्मानित किया गया। हिंदी जगत का प्रतिष्ठित चाक सम्मान समारोह डीएवी पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर में आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता हिंदी के वरिष्ठ एवं महत्त्वपूर्ण कवि मदन कश्यप ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जे.एन.यू के प्रोफेसर देवशंकर नवीन मौजूद रहे। चाक कविता सम्मान के अंतर्गत डॉक्टर माया गोला वर्मा को सम्मान ट्राफी, प्रशस्ति पत्रक, शाल एवं पत्रम पुष्पम के रूप में 11 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है। सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में साहित्यकारों और साहित्य अनुरागियों द्वारा सहभागिता की गई। डॉक्टर माया गोला वर्मा की इस उपलब्धि पर विवि एवं परिसर के शिक्षकों एवं स्टाफ ने हर्ष जताया है।