देवरिया । उत्तर प्रदेश के देवरिया की रामपुर कारखाना पुलिस ने ठगी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है, जो तीन गुना रुपये देने का लालच देकर असली नोट लेकर फरार होते और लोगों को रद्दी कागज की गड्डी थमा देते थे। ये गैंग दुकानदारों को टारगेट करते थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि पटनवा पुल के पास तीन युवक कई लोगों को इसी तरह ठगी का शिकार बना चुके हैं। खबर के बाद सीओ सिटी और रामपुर कारखाना के थानेदार खुद ग्राहक बनकर मौके पहुंचे। यहां इन शातिर शातिर ठगों ने इन दोनों को भी चूना लगाने की कोशिश, लेकिन पकड़े गए।
पुलिस ने इन तीन अभियुक्तों को पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं इनके पास से सौ रुपये के सात असली नोट, पांच सौ रुपये के पुराने नौ नोट, पांच सौ रुपये के पैतीस नकली नोट, दो सौ रुपये के पैतीस नकली नोट, सौ रुपये के तीस नकली नोट कागज से भरा गत्ता बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए डीआईजी डॉ.श्रीपति मिश्रा ने बताया कि यह तीनों ठग शातिर किस्म के बदमाश हैं और बड़े नोट को छोटे नोट के रूप में बदलने का झांसा देकर फरार हो जाते थे।