अवैध रूप से दवा बनाने की कंपनी सील, एक गिरफ्तार, दो फरार

Spread the love

अवैध रूप से दवा बनाने की कंपनी सील, एक गिरफ्तार, दो फरार
काशीपुर। अवैध रूप से डायबिटीज की दवा बनाने वाली एक फार्मेसी कंपनी के कारखाने पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन, जीएसटी व पुलिस टीम ने छापा मारा। अनियमितताएं मिलने पर टीम ने कारखाने को सील कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो लोग फरार हो गये।
एसपी अभय सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विगत कुछ समय से काशीपुर क्षेत्रान्तर्गत नकली आयुर्वेदिक शुगर दवाईयांे को बनाने, ब्रिकी करने व दवाईयों को लम्बे समय तक सेवन करने वाले व्यक्तियों को किडनी सम्बन्धी समस्याएं आने की सूचनाएं लगातार प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में शुक्रवार को डाॅ. आलोक कुमार शुक्ला ड्रग इंस्पेक्टर एवं जिला यूनानी अधिकारी उधमसिंहनगर के नेतृत्व में प्रशासन, जीएसटी व पुलिस टीम के द्वारा कुण्डेश्वरी स्थित एक मकान पर दबिश देकर आयुर्वेदिक दवाईयां बनाने में प्रयुक्त सामग्री बिना ब्राण्ड की दवाईयां, डिब्बों के बाहर लगने वाले रेपर, भारी मात्रा में शील्ड रेपर व बिना रेपर वाले भरे हुए डिब्बे तथा एलोपेथिक दवाईयां और अन्य सामान बरामद किया गया। बरामदगी के उपरांत कोतवाली काशीपुर में धारा 34/274/275/276/420 आईपीसी व धारा 33 आई ड्रग्स एवं काॅस्मेटिक एक्ट में विक्रान्त सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी कुण्डेश्वरी व अन्य के विरु( मुकदमा कायम कर विक्रान्त सिंह को गिरफ्तार किया गया। प्रशान्त सागर पुत्र स्व. विजेन्द्र सागर निवासी कुण्डेश्वरी तथा सतेन्द्र चैधरी पुत्र ओम प्रकाश निवासी वैशाली कालोनी काशीपुर मौके से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक अभियुतों द्वारा आम समाज में शुगर की बीमारी का इलाज करने के नाम पर आयुर्वेदिक दवाईयों में अंग्रेजी दवाईयों की गोलियों को भारी मात्रा में मिलाकर घर पर ही प्लास्टिक के डिब्बो में उक्त माल को पैक कर फेक फर्म के रेपर लगाकर आनलाईन व आफलाईन बेचकर भारी लाभ कमाया जा रहा है। उपरोक्त के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि एक डिब्बे की लागत लगभग 300 रुपये बैठती है जिसे उनके द्वारा 1600 व 1800 रुपये में बेचा जा रहा है तथा प्रतिदिन लगभग 150 डिब्बे आनलाईन व आफलाईन बेचे जा रहे थे। कार्यवाही टीम में डाॅ. आलोक कुमार शुक्ला ड्रग इंस्पेक्टर / जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जनपद उधम सिंह नगर, श्रीमती पूजा पाण्डेय असिस्टेन्ट कमिश्नर जीएसटी काशीपुर, भीम सिंह कुटियाल नायब तहसीलदार काशीपुर, मनोज रतूड़ी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर, प्रदीप मिश्रा एसएसआई कोतवाली काशीपुर, विनोद जोशी चैकी प्रभारी कुण्डेश्वरी, उपनिरीक्षक सन्तोष देवरानी कोतवाली काशीपुर, मुकेश कुमार राजस्व उप निरीक्षक काशीपुर, फूल सिंह राजस्व उप निरीक्षक काशीपुर, निर्मल मनोला राजस्व उप निरीक्षक काशीपुर, कांस्टेबल मुकेश कुमार काशीपुर, कांस्टेबल कुलदीप काशीपुर, कांस्टेबल गजेन्द्र कोतवाली काशीपुर, कांस्टेबल किशोर फर्त्याल कोतवाली काशीपुर, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह कोतवाली काशीपुर, दिनेश कुमार कार्यालय उपसहायक रुद्रपुर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello