गदरपुर। पुलिस ने गश्त के दौरान सेंट्रो कार में अवैध रूप से तस्करी कर ले जाई जा रही खैर की लकड़ी बरामद की। जबकि लकड़ी तस्कर मौका पाकर फरार हो गये। शुक्रवार की सुबह सकैनिया पुलिस चौकी के एसआई हरविंदर कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस बीच पुलिस टीम को कलकत्ता खानपुर रोड से एक सेंट्रो कार संख्या डीएल 5 सीबी-2697 आती हुई दिखाई दी, जिसको रोकने का प्रयास करने पर कार में सवार लोग वाहन को छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार की जांच पड़ताल की तो उसमें अवैध रूप से तस्करी कर ले जाई जा रही खैर की लकड़ी के गिल्टे बरामद हुए। कार को कब्जे में लेकर पुलिस टीम थाने ले आई और वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर रुद्रपुर रेंज के डिप्टी रेंजर प्रमोद चंद त्रिपाठी वन विभाग की टीम के साथ थाने पहुंचे और कार सहित खैर की लकड़ी के गिल्टों को अपनी सुपुर्दगी में लिया। इस दौरान वन बीट अधिकारी भुवन चंद मैलानी एवं वन रक्षक रहीम खान भी साथ थे।