Aaj Ki Kiran

अवैध तमंचों व कारतूसों के साथ दो गिरफ्तार

Spread the love


काशीपुर। अपराधिक वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहे रहे दो शातिर बदमाशों को पैगा चौकी प्रभारी ने पुलिस कर्मियों की मदद से दबोचकर दोनों के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद करते हुए दोनों का आर्म्स एक्ट के अंतर्गत चालान करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
एसआई विजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में से एक पूर्व में कातिलाना हमले के अलावा बलवा मारपीट गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने के एक मामले में जेल की हवा खा चुका है। पता चला है कि आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम कटैया निवासी समर पाल सिंह पुत्र सोमपाल सिंह तथा यहीं के अमन कुमार पुत्र
मनोहर सिंह ने मंगलवार को निर्माणाधीन फैक्ट्री के कर्मचारियों से गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरु( धारा 323, 504, 506, आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि उपरोक्त दोनों अभियुक्त अवैध तमंचा लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से घर के समीप घूम रहे हैं। तत्काल हरकत में आए पैगा चौकी प्रभारी विजय सिंह ने कांस्टेबल बबलू गोस्वामी तथा अमित राणा के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए दोनों को दबोच लिया। तलाशी में समरपाल के कब्जे से 12 बोर का एक तमंचा तथा चार जिंदा कारतूस बरामद हुये हैं। इसी तरह अमन कुमार के कब्जे से एक 12 बोर की पूनिया तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर जरूरी पूछताछ के बाद उनका आर्म्स एक्ट के अंतर्गत चालान करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *