काशीपुर। करीब ढाई किलो अवैध गांजे के साथ कुण्डा थाना पुलिस की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ धारा- 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के द्वारा आॅपरेशन क्रेकडाउन के अन्तर्गत चलाए जा रहे अभियान के अन्र्तगत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस टीम द्वारा ग्राम लालपुर कुण्डा निवासी इरफान अली उर्फ बबलू पुत्र लियाकत अली को 02 किलो 59 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। इरफान को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। इरफान को गिरफ्तार करने वाली टीम में कुण्डा थानाध्यक्ष/इंस्पेक्टर दिनेश सिंह फत्र्याल, उपनिरीक्षक मनोहर चन्द, कांस्टेबल नरेश चैहान व कैलाश काला शामिल थे।