अवैध गांजा व 8850 रुपये के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

काशीपुर। नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही करती काशीपुर पुलिस ने 433 ग्राम अवैध गांजा एव गांजा बेच कर अर्जित 8850 रुपये के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा नशा मुक्ति उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों के व्यापार में शामिल तस्करों के विरु( कार्यवाही हेतु दिए गए आदेश/निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह व क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा ग्राम रम्पुरा क्षेत्र में गश्त के दौरान गुरनाम सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम रम्पुरा काशीपुर को 433 ग्राम अवैध गांजा और गांजा बेच कर अर्जित 8850 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा, उपनिरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट, कांस्टेबल मुकेश कुमार, किशोर, जगदीश पपने व महिला कांस्टेबल नेहा मेहता थे।