काशीपुर। अवैध खनन व स्टोन क्रेशरों के खिलाफ गुस्साये ग्रामीणों ने आज जल एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के बैनर तले उपजिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर धरना-प्रदर्शन किया। कई किसान संगठनांे ने भी इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है।
इस कारोबार से आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि स्टोन क्रेशर स्वामियों ने पॉकलेंड व जेसीबी मशीन की मदद से गहरे गहरे गड्ढे कर दिये हैं। इन गहरे गड्ढों की वजह से से वहाँ जल स्तर काफी नीचे हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उत्तराखंड सरकार के खनन नीति के आदेशों की आड़ में कुंडेश्वरी क्षेत्र के कुछ स्टोन क्रेशर अवैध रूप से खनन कर 80 से 100 फीट तक के खुदान कर रहे हैं। इन गड्ढों में 8 से 10 इंच तक के दर्जनों पम्प सैट लगाकर पानी आस पास की नदियों तथा नहरों में छोड़ रहे हैं। यह पानी पीने योग्य नहीं है। यही नहीं इन क्रेशरों के आसपास भूमिगत जल स्तर भी गिर रहा है। नल सूख गये हैं। ग्रामीणों व कृषकों के पालतू पशुओं की गंदे पेयजल की वजह से मौत हो रही है। बताते चलें कि इन स्टोन क्रेशरों के खिलाफ ग्रामीण गत एक सप्ताह से क्षेत्र में ही आंदोलनरत हैं। पिछले दिनों उपजिलाधिकारी अभय प्रताप भी मौके पर जाकर निरीक्षण कर चुके हैं और इस संबंध में जांच के आदेश दे चुके हैं। उधर भारतीय किसान यूनियन, अन्नदाता किसान संगठन समेत कई अन्य संगठनों ने ग्रामीणों के इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। वहीं इस आंदोलन के लिए जल एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति बनाकर ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मशीनों द्वारा हो रहे अवैध खनन की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया लेकिन प्रशासनिक अमला इस ओर कोई भी ध्यान देता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। चिंतित ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों से समय-समय पर शिकायतें भी की जा रही है पर शिकायतों के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई समाधान न किये जाने से किसान व ग्रामीण आक्रोशित हो गये हैं। उपजिलाधिकारी कार्यालय पर ग्रामीणों ने एक विशाल सभा की। जहाँ पर वक्ताओं ने स्टोन क्रेशर स्वामियों पर आरोप लगाया कि धन बल से वह जुड़का व आसपास के क्षेत्रों में बेखौफ होकर अवैध खनन में लिप्त हैं। उपस्थित प्रमुख लोगों में जल एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष रेशम सिंह, बलबीर सिंह, चरनजीत सिंह, हिमांशु नौंगाई, चरन सिंह, अमर घुम्मन, राजेन्द्र कौर, अजय गौतम, प्रताप विर्क, जितेन्द्र जीतू, होशियार सिंह, पंकज मोनू सीमा कौर, सूरज पाल, हरदीप संधू समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं और पुरूष शामिल हैं।