काशीपुर। अलीगंज रोड पर भाजपा नेता दीपक बाली द्वारा दी गई जमीन पर आज श्रीराम हनुमान मंदिर का भूमि पूजन किया गया, जिसमंे दीपक बाली-उर्वशी बाली, गगन कांबोज-स्वाति कांबोज एवं संजय भाटिया-मोनिका भाटिया पत्नी सहित यजमान रहे। इसके बाद एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें नगर एवं क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है कि अलीगंज रोड पर कोई मंदिर न होने से धर्म प्रेमी जनता को काफी परेशानी होती थी और उन्हें पूजा करने के लिए काफी दूर जाना पड़ता था। भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाली को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने मंदिर के लिए करीब 11 सौ फुट जमीन उपलब्ध कराई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन दक्षेशश्वरी गौ सेवा ट्रस्ट के महंत स्वामी विकास पवार गुरुजी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। पूजा-अर्चना पंडित राजेश उपाध्याय एवं पंडित कुलदीप भारद्वाज ने कराई। दीपक बाली ने कहा कि इस मंदिर का तेजी से निर्माण कराया जाएगा ताकि जन भावनाएं पूरी हों और जनता को दूर पूजा करने के लिए न जाना पड़े। महंत विकास पवार गुरुजी ने कहा कि मंदिर बनने से क्षेत्र की जनता को काफी लाभ होगा। गगन कांबोज ने कहा कि यह बहुत ही पुण्य का काम है और मंदिर बनने से जन भावनाएं पूरी होंगी। संजय भाटिया ने कहा कि यह बहुत नेक कार्य है जिसके लिए दीपक बाली एवं मंदिर निर्माण में लगे उनके सभी सहयोगी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, तहसीलदार युसूफ अली, प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, आकाश गर्ग, संजीव शर्मा, अजय शर्मा, अमित सक्सेना, मनोज कौशिक, उदल सिंह, मनीष चावला, राकेश गौड,़ विनोद अरोरा, नवनीत मणि त्रिपाठी, उपेंद्र कुमार, पवित्र शर्मा, सुधीर, अजय वीर यादव, चैधरी मोहित सहरावत, पुष्प अग्रवाल, अमन बाली, अमिताभ सक्सेना एडवोकेट, सुरेश प्राॅपर्टी डीलर, बाजपुर से आए गौ सेवा ट्रस्ट के यशपाल राजहंस, राजीव परनामी, अनिल सिंधवानी, सरदार मंजीत सिंह सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने भाग लिया एवं भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।