काशीपुर । तीन युवकों को चार तमंचों व कारतूस समेत पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर तीनों के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया गया है। शुक्रवार देर शाम कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई नवीन बुधानी पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि उदयराज फील्ड में दो युवक तमंचे लेकर आपस में बात कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को घेर लिया और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक मूंढापांडे जिला मुरादाबाद निवासी सचिन पुत्र रमेश तथा विशाल कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी चंद्रपुरा डिलारी जिला मुरादाबाद हैं। इनमें सचिन के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे जबकि विशाल के पास से 12 बोर का एक तमंचा बरामद हुआ। साथ ही दो-तीन जिंदा कारतूस भी मिले। उधर कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी ओमप्रकाश ने गश्त के दौरान हरिनगर निवासी विकास पुत्र सूरजमल को 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।