काशीपुर। अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिये।
जानकारी के अनुसार कुंडेश्वरी निवासी 24 वर्षीय दीपेश भट्ट पुत्र दीपक भट्ट को केलामोड़ के पास एक डंपर ने टक्कर मार दी जिससे दीपेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना में पैगा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम उत्तरी पैगा निवासी 21 वर्षीय विनय पुत्र अरविंद चौहान की मौत हो गयी। पोस्टमार्टम हाउस पर विनय के परिजनों ने बताया कि वह अपनी बाइक से अपने परिचित के साथ काशीपुर से गांव आ रहा था कि अलीगंज रोड पर पैगा गांव के पास प्रकाश काउंटी के नजदीक उसकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे विनय की घटना स्थल पर मौत हो गई। विनय के साथ बाइक पर बैठे रचित नामक युवक भी घायल हो गया जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दीपेश एवं विनय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनांे को सौंप दिये। मृतक विनय की माता वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं।