काशीपुर। अलग-अलग दुर्घटनाओं में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना आईटीआई क्षेत्र के ग्राम दक्षिणी पैगा नवासी 34 वर्षीय विक्की पुत्र सुरेश की रेल से कटकर मौत हो गई। वहीं रुद्रपुर की नारायण कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय राजमिस्त्री राजकुमार पुत्र महावीर की मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार राजकुमार जसपुर से अपने परिचित के यहां से बाइक पर अपने साथियों के साथ कल शाम रुद्रपुर जा रहा था कि परमानंदपुर के पास उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।