Aaj Ki Kiran

अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की शोभा यात्रा निकाली

Spread the love

काशीपुर। श्री धाम अयोध्या जी से आए पूजित अक्षत कलश की शोभा यात्रा श्री तारावती सरोजनी देवी विद्यालय से धूमधाम से निकली गई, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मां बाल सुन्दरी देवी मंदिर पहंुची।
सर्व प्रथम विद्यालय में कलश का पूजन कर खुली गाड़ी में कलश को रखा गया। शोभायात्रा में सबसे पहले बाइकें, फिर कलश का रथ और उसके पीछे कारांे का काफिला चल रहा था। शोभायात्रा तारावती विद्यालय से शुरू होकर टांडा चौराहा, रेलवे स्टेशन, महाराणा प्रताप चौक, चीमा चौराहा शिव, नगर कालोनी, जसपुर खुर्द होते हुए चैती मेला परिसर स्थित श्री बाल सुन्दरी मन्दिर पहुंची, जहां आरती-पूजन के बाद पूजित अक्षतों को ग्रामीण व शहर के विभिन्न भागों के लिए भेजा गया, जहां इनका पूजन समस्त हिन्दू समाज करेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचार प्रमुख आकाश गर्ग ने बताया कि बैठक में जिला प्रचारक सौरभ जोशी ने कहा कि हमारे आराध्य प्रभु श्री राम 22 जनवरी को श्री धाम अयोध्या जी में अपने मंदिर में विराजेंगे, जिसकी वर्षो। से हम सब लोग प्रतीक्षा कर रहे थे। उसे दिन हर्ष उत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सब लोग दीपावली मनाये, अपने घरों पर दीपक जलाएं और घर के बगल में जो भी मंदिर हो उसको सजाकर महाद्वीप माला बनाएं। बैठक में नगर संचालक अमित मित्तल, प्रांत सह संपर्क प्रमुख डॉ. अक्षय कुमार, प्रांत मार्ग प्रमुख अग्रपाल, नगर करवा आदर्श चौधरी, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, खिलेन्द्र चौधरी, निवर्तमान मेयर ऊषा चौधरी, राम महरोत्रा, गोकुल, सुरेन्द कोठारी, लाल सिंह नेगी, महेन्द्र, प्रांत के मठ मंदिर प्रमुख विकास महाराज,  शलभ, यतेंद्र, संजय, सुखविंदर, गुरविंदर सिंह चंडोक, यशपाल, राजहंस, विकास शर्मा हिमांशू गौरव सीमा चौहान मंजू यादव राहुल पेगियां सर्वजीत सिंह संतोष कुमार हर्ष रत्नाकर रवि प्रजापति मोहन बिस्ट आकाश कांबोज राम बजाज पियूष जी लवेंद्र जी प्रशांत, पंडित खूब सिंह, सुरेंद सागर, ईश्वर गुप्ता, सुमित आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *