Aaj Ki Kiran

अयोध्या में करोड़ों की लागत से बनेगा पांच मंजिली गायत्री शक्तिपीठ का भवन

Spread the love

अयोध्या । रामनगरी अयोध्या के रामकोट स्थित गायत्री शक्तिपीठ में करोड़ों की लागत से पांच मंजिला भव्य गायत्री शक्तिपीठ का निर्माण किया जाएगा। भवन का निर्माण श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के साथ पूरा हो इसे देखते हुए भवन निर्माण की तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई हैं। छह मई को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या भूमि पूजन करेंगे। यह जानकारी गायत्री शक्तिपीठ के प्रभारी रामकेवल यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि शक्तिपीठ भवन पांच मंजिला बनाया जाएगा। कार्यक्रम को विस्तार देने के लिए शनिवार को गायत्री शक्तिपीठ रामकोट में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें गोण्डा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकरनगर से लगभग 100 कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि बैठक में तैयारियों पर चर्चा की गई। इसके बाद 24 टीमों का गठन किया गया जो तैयारियों को पूरा करने में सहयोग करेंगे। गायत्री शक्तिपीठ के प्रवक्ता महेन्द्र सिंह ने बताया कि भूमि पूजन में अयोध्या  सहित प्रदेश के 24 जनपदों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *