अयोध्या के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू होने पर जताया आभार
फोटो-2 श्र(ालुआंे का स्वागत करते हुए
काशीपुर। काशीपुर क्षेत्र से अयोध्या के लिए आज उत्तराखण्ड रोडवेज बस सेवा शुरू हो गई। बस में जाने वाले श्र(ालुओं का भाजपा के राम मेहरोत्रा ने फूल मालाओं से स्वागत कर रवाना किया। यह बस प्रतिदिन एक बजे काशीपुर रोडवेज बस स्टैंड से जायेगी। बस का संचालन रामनगर से किया जाएगा, जो काशीपुर डिपो से होते हुए अयोध्या के लिए रवाना होगी। ज्ञात रहे कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा है। इस मौके पर गुरविंदर सिंह चंडोक, सुशील शर्मा, कैलाश प्रजापति, ईश्वर चंद्र गुप्ता आदि भारी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। उधर पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा व भाजपा प्रदेश मंत्री गुरविन्दर सिंह चण्डोक ने अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू करने पर मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया है।