अभिसूचना विभाग के एसपी हरीश वर्मा की आईपीएस में पदोन्नति
हल्द्वानी। वर्तमान में पुलिस अधीक्षक ;क्षेत्रीयद्ध अभिसूचना विभाग हल्द्वानी के पद पर कार्यरत हरीश वर्मा की आईपीएस कैडर मिला है। उनकी पदोन्नति पर विभागीय अफसरों और कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। हरीश वर्मा मूल रूप से रानीबाग हल्द्वानी के निवासी हैं। वह साल 2005 के पीपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह बतौर सीओ देहरादून के विकासनगर, काशीपुर, किच्छा, हरिद्वार के लक्सर में सेवा दे चुके हैं। साथ ही एडिशनल एसपी के रूप में कोटद्वार, एसपी ट्रैफिक-क्राइम नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, सीआईडी हल्द्वानी व 46-बटालियन रुद्रपुर में रहे हैं। उन्हें उत्कृष्ठ सेवा के रूप में वर्ष 2010 में प्रधानमंत्री जीवन रक्षक पदक और 2023 में मुख्यमंत्री सम्मान चिह्न से नवाजा गया है। उनकी पदोन्नति पर विभाग के एसएस गनघरिया समेत पूरे स्टाफ ने खुशी जताई है।