नई दिल्ली । महाठग सुकेश चंद्रशेखर और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के बीच करोड़ों के लेनदेन की बात सामने आई है। खबर है कि तिहाड़ जेल में बैठकर लाखों की ठगी
करने वाले सुकेश ने अभिनेत्री जैकलीन से केवल परिचय के लिए ही करोड़ों रुपये खर्च कर दिए थे।कहा जा रहा है, जैकलीन ही नहीं बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही के तार भी चंद्रशेखर
से जुड़े हो सकते हैं।हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने मामले में अभिनेत्री से पूछताछ की है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंद्रशेखर ने अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी को फर्नांडीज से परिचय कराने के
लिए मोटी रकम दी थी।ईडी ने पिंकी को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं, तिहाड़ जेल में अधिकारियों ने दोनों का आमना-सामना कराया।इसके बाद वही सवाल भी अलग-अलग पूछे
गए।एजेंसी ने दोनों के बयान रिकॉर्ड कर लिए हैं।अभिनेत्री ने बताया था कि सुकेश मेकअप आर्टिस्ट के जरिए उनके संपर्क में आया था।दोनों की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं।
ईडी अधिकारियों का कहना है कि ईरानी ने सुकेश की पहचान फर्नांडीज से कराई,इसके लिए उस काफी बड़ी रकम मिली थी।हालांकि, काम पूरा कराने के लिए सुकेश की तरफ से करोड
़ों रुपये खर्च करने की बात ईडी के लिए नई नहीं है। अधिकारियों ने पहले भी पाया था कि वह जबरन वसूली का रैकेट चलाने के लिए रोहिणी जेल स्टाफ को करोड़ों रुपये देता था।जेल के
अंदर सुकेश को एक पूरा बैरक दिया गया था, जहां वह खुलकर दो फोन का इस्तेमाल कर सकता था और सीसीटीवी कैमरा कवर किए गए थे।खबर है कि चंद्रशेखर ने जेल में रहते हुए
रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा वसूले थे।रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश की मुलाकात अदिति से जेल में हुई थी।सिंह को 2019 में
फंड की हेराफेरी मामले में गिरफ्तार किया गया था और अदिति अपने पति से मुलाकात करने जेल जाती थीं।जेल में बातचीत के बाद सुकेश ने अदिति को एप का इस्तेमाल कर वर्चुअल
नंबर से कॉल किया और उनके पति को जेल से बाहर निकालने का भरोसा दिया।ईडी इस राशि के इस्तेमाल की भी जांच कर रही।
वहीं पूछताछ में अभिनेत्री जैकलीन ने जानकारी दी कि ठग ने उन्हें कई महंगे गिफ्ट्स दिए। इनमें एस्पुएला नाम का घोड़ा, गूची और शनेल के तीन डिजाइनर बैग्स, दो गूची जिमवेयर, लुई
वितों के जूते, दो जोड़ी डायमंड ईयररिंग्स, ब्रेसलेट सहित कई चीजें शामिल हैं।फर्नांडिज ने बताया कि चंद्रशेखर ने उन्हें एक मिनी कूपर कार गिफ्ट की थी, लेकिन उन्होंने उस लौटा दिया
था।अभिनेत्री को मिले गिफ्ट्स की सूची का ईडी की चार्जशीट में भी जिक्र है।चार्जशीट में कहा गया है कि चंद्रशेखर ने कई मौकों पर फर्नांडिज के लिए प्राइवेट जेट्स और होटल की
व्यवस्था की थी।