अभिनेत्री अमीषा पटेल ने कोर्ट में किया सरेंडर

Spread the love


मुंबई, । बालीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों सोशल मीडिया पर फिल्म गदर 2 के चलते सुर्खियों में हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन अमीषा पहले ही रांची के सिविल कोर्ट में सरेंडर कर चुकी हैं. इस दौरान एक्ट्रेस अपना चेहरा छुपाती नजर आईं। इस बार कोर्ट ने उन्हें 21 जून को दोबारा पेश होने का आदेश दिया है. कोर्ट ने एक्ट्रेस के खिलाफ वारंट जारी किया है. 17 जून को एक्ट्रेस सरेंडर करने कोर्ट पहुंचीं। न्यायालय ने उन्हें 10,000 के मुचलके पर जमानत दी। लेकिन अगर एक्ट्रेस 21 जून को कोर्ट में पेश नहीं होती हैं तो उनकी जमानत रद्द होने की संभावना है. दरअसल एक्ट्रेस अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल गुमर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. उन पर पैसे लेकर म्यूजिक एल्बम नहीं बनाने का आरोप है। इसके अलावा एक्ट्रेस पर धोखा देने और धमकी देने का भी आरोप लगाया है. इस मामले में रांची की सिविल कोर्ट ने एक्ट्रेस को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुईं. इसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था। एक्ट्रेस की अगली सुनवाई 21 जून को होगी. रांची के अजय कुमार ने एक्ट्रेस अमीषा पटेल पर ढाई करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. अजय कुमार ने चेक बाउंस, धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप लगाया था। अमीषा के साथ उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने दावा किया कि अमीषा पटेल ने फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय कुमार से 2.5 करोड़ रुपये लिए। अमीषा ने कहा था कि फिल्म पूरी होने के बाद वह पैसा ब्याज पर लौटा देंगी। लेकिन उसने पैसे नहीं लौटाए। देसी मैजिक की शूटिंग 2013 में शुरू हुई थी। लेकिन वह फिल्म अब तक रिलीज नहीं हुई है। ऐसे में अजय ने अमीषा से पैसों की डिमांड की। लेकिन उसने उसे एक भी पैसा वापस नहीं दिया। फिर अमीषा ने अजय को दो चेक दिए। उनके दोनों चेक बाउंस हो गए। एक बाउंस ढाई करोड़ और दूसरा पचास लाख का था। ठगे जाने का एहसास होने पर अजय कोर्ट पहुंचे और अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस वजह से अमीषा को कई बार कोर्ट से समन भेजा गया। लेकिन वह कभी कोर्ट में पेश नहीं हुईं। आखिरकार अब वारंट जारी हो गया है और उसे सरेंडर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello