अभिताभ सक्सेना बने नगर निगम काशीपुर के पैनल अधिवक्ता
-उत्साहित कायस्थ सभा ने जताया महापौर दीपक बाली का आभार

काशीपुर। नगर निगम काशीपुर के कानूनी मामलों की पैरवी के लिए युवा अधिवक्ता अभिताभ सक्सेना को नगर निगम का पैनल अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। महापौर दीपक बाली ने नगर निगम बोर्ड बैठक में पारित प्रस्ताव के तहत नगर आयुक्त रविंद्र बिष्ट द्वारा जारी नियुक्ति पत्र अभिताभ को सौंपा और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
जानकारी मिलने पर श्री कायस्थ सभा काशीपुर के सदस्य बड़ी संख्या में महापौर से मिलने पहुंचे और उन्हें धन्यवाद प्रस्ताव सौंपकर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पैनल अधिवक्ता अभिताभ सक्सेना ने कहा कि जब दीपक बाली महापौर बने थे, तब उन्होंने कायस्थ समाज के समक्ष एक वादा किया था, जिसे आज पूरा किया गया है। सभा अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने बताया कि अभिताभ सक्सेना वर्तमान में श्री कायस्थ सभा काशीपुर के सचिव और अधिवक्ता परिषद काशीपुर इकाई के महामंत्री हैं। उनकी नियुक्ति से कायस्थ समाज में हर्ष की लहर है। धन्यवाद प्रस्ताव सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष गौरव सक्सेना, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना, संरक्षक अशोक सक्सेना, मुकेश सक्सेना, स्वतंत्र नवीन, हरिओम सक्सेना, सुशील सक्सेना, शिवप्रकाश सक्सेना, किशन अवतार सक्सेना, यशवर्धन सक्सेना, प्रदीप सक्सेना, सुनीता सक्सेना, मधु कुलश्रेष्ठ, रेखा सक्सेना, शैलेश सक्सेना आदि शामिल रहे।