Aaj Ki Kiran

अभाविप ने आयोजित किया करवाचौथ मेहंदी मेला व दीपावली प्रदर्शनी ‘उमंग’

Spread the love



काशीपुर। भारत विकास परिषद की स्थानीय इकाई द्वारा श्री रामलीला मैदान में करवाचौथ मेंहदी मेला व दीपावली प्रदर्शनी ‘उमंग’ का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ रीजनल महासचिव अनुराग दुबलिश, रीजनल सचिव अजय अग्रवाल व प्रांतीय अध्यक्ष आरके गुप्ता द्वारा किया गया।
प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों से आये ज्वैलरी, चूड़ी, होम डेकर, जूती, कोटा साड़ी, गिफ्य आइटम्स, कुर्ती, वेस्टर्न ड्रेस आदि के 50 स्टाल्स आकर्षण का केंद्र रहे। महिला संयोजिका सुरभि बंसल ने बताया कि परिषद के माध्यम से उड़ान रोजागरोन्मुख प्रशिक्षण वर्ग के अंतर्गत दो माह से लगभग 60 बालिकाएं सिलाई व ब्यूटीशियन का कोर्स सीख रही है जो अब अपनी इस प्रतिभा का व्यवसायिक प्रयोग भी कर सकती हैं। सचिव सचिन अग्रवाल ने बताया कि समाज की महिलाओं को मेंहदी लगवाने हेतु निःशुल्क उचित वातावरण उपलब्ध है। महिलाओं की निशुल्क एनिमिया, शुगर, बीपी जाँच पैगिया अस्पताल द्वारा की गई। अध्यक्ष प्रियांशु बंसल ने बताया कि उमंग के अतिरिक्त परिषद द्वारा आयोजित होने वाले तीन में से दो मेले तीज से पहले दिन परंपरा मेला और करवा चौथ से पहले दिन उमंग मेला विशेषकर महिला सशक्तिकरण को समर्पित है। बालिका/ महिला रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम “उड़ान” में वर्तमान में 60 से अधिक बालिकाएँ ब्यूटिशियन व सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष परिषद के स्थाई प्रकल्प “स्वामी विवेकानंद होमोयोपेथीक आरोग्य केंद्र“ में स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर किला स्ट्रीट पर प्रत्येक मंगलवार आरोग्य केन्द्र का संचालन हो रहा है। इस अवसर पर काव्या अग्रवाल, मिलन अग्रवाल, रेशु अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सचिन पेगिया, आशीष गोयल, मुकेश अग्रवाल, दीपक मित्तल, प्रियांशु बंसल, शलभ बंसल, मनीष अग्रवाल, बिभु गोयल, आदेश गुप्ता, प्रिंस अग्रवाल, सीए सौरभ अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, शक्ति अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, रचित अग्रवाल, अक्षत बंसल, डा.अंकुर अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।ं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *