काशीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशीपुर इकाई द्वारा राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य के माध्यम से कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल को ज्ञापन भेजा गया जिसमें विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए निम्न मांगे की गई जिसमें प्रथम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर स्नातक एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को असाइनमेंट के आधार पर प्रोन्नत किया जाए या फिर 2 माह की ऑफलाइन कक्षाएं महाविद्यालय में चलाकर परीक्षाएं कराई जाएं क्योंकि जो ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही थी जिसमें दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में पढ़ने वाले लाभ नहीं ले सके बिना पढ़े परीक्षाएं देने में अन्याय होगा। ज्ञापन देने में जिला संयोजक करण भारद्वाज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषि राज सिंह, कॉलेज अध्यक्ष नवनीत चौहान, कॉलेज उपाध्यक्ष सजल मेहरोत्रा कॉलेज सह मंत्री दिव्यांशु शर्मा, नगर उपाध्यक्ष मनीष कुमार, नगर सहमंत्री आशु पाल, मानस सिंघल, आयुष बिश्नोई, दीपांशु शर्मा, आशु श्रीवास्तव व प्रतीक मेहरोत्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।