आज से स्कूल 50 प्रतिशत क्ष्मता के साथ खुलेंगे
शादी-विवाह समारोह में अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति
देहरादून। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर पुलिस-प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बताया कि उत्तराखंड में नई गाइडलाइन जारी कर अब 3 दिन खुलेंगे स्कूल l उनके निर्देश पर उत्तराखंड में जारी नई गाइडलाइन के अनुसार राज्य में किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। आज से स्कूल 50 प्रतिशत क्ष्मता के साथ खुलेंगे तथा बच्चे 3 दिन ही स्कूल में पढ़ने जाएंगे। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसलिए स्कूलों और कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं फिर से आरंभ की जा रही हैं। जबकि शादियों के सीजन में होने वाली भीड़ को देखतेहुए धामी ने शादी-विवाह समारोह में अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी है। आज से विवाह समारोह में दोनों पक्षों को मिलाकर कुल 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे। वहीं आज से बिना मास्क वालों पर चालानी कार्रवाई तथा रोको-टोको अभियान शुरू किए जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया उत्तराखंड के निजी संस्थानों में वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने पर ही प्रवेश मिलेगा। हालांकि, सरकारी और निजी कार्यालय नई गाइडलाइन आने तक 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे।