काशीपुर। वन्य क्षेत्रों में लोगों की अधिक चहल कदमी के बाद वन्य जीवों ने भी आबादी क्षेत्र में आना शुरू कर दिया और अब तो वन्य जीवों की नगरीय क्षेत्रों में आने की घटनाएं कुछ ज्यादा ही होने लगी हैं।
अब मानपुर रोड स्थित कालोनियों में गुलदार देखे जाने की खबरें सामने आ रही हैं। वहां के लोगों ने बताया कि गुलदार की दहशत के चलते वे शाम ढलते ही घरों में घुस जाते हैं। न जाने गुलदार कब किस पर हमला कर दे पता नहीं। उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि शीघ्र ही गुलदार को पकड़कर इसकी दहश से निजात दिलाई जाये। कुछ लोगों का कहना है कि गुलदार की संख्या एक से ज्यादा है। इससे पूर्व द्रोणा सागर के निकट स्थित टीले पर भी कई बार गुलदार व विशालकाय अजगर को देखा जा चुका है। लोगों ने इसकी सूचना भी वन विभाग को दी लेकिन अभी तक गुलदार पकड़ा नहीं जा सका है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि गुलदार तो द्रोणा सागर के पास टीले पर ही रहता है कई बार दिखाई दे जाता है और नहीं तो वह झाड़ियों में छिपा रहता है। लोगों ने बताया कि कई बार गुलदार कुत्तों पर हमला कर उन्हें भी मार चुका है।