Aaj Ki Kiran

अब मरीज फोन और वॉट्सऐप पर ले सकेंगे डॉक्टरी सलाह, दिल्ली के अस्पतालों में शुरू हुई सुविधा

Spread the love



नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढऩे के साथ ही नॉन कोविड मरीजों की परेशानियां बढ़ गई हैं। अधिकतर सरकारी अस्पतालों में ओपीडी में मरीजों को देखने का समय कम कर दिया गया है। कई अस्पतालों में ओपीडी के जरिये दाखिले बंद होने के अलावा गैर इमरजेंसी सेवाएं बंद हैं। ऐसे में अब ऑनलाइन टेली कंसल्टेशन के जरिए इलाज के विकल्प उपलब्ध हैं। अधिकतर सरकारी अस्पतालों में टेली कंसल्टेशन की सुविधा है। इसकी मदद से घर बैठे डॉक्टर से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
वीडियो कॉल से संपर्क
केंद्र सरकार की ओर से लॉन्च किए गए ई-संजीवनी ऐप का इस्तेमाल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी बहुत हुआ था। देशभर में लाखों लोगों ने इस ऐप का इस्तेमाल किया था। आप इसके माध्यम से वीडियो कॉल कर डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं।
एम्स में पुराने मरीज ले सकेंगे सलाह
एम्स में पुराने मरीज टेलीफोन के जरिए विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। टेली कंसल्टेशन के लिए विशेष फोन नंबर भी तय हैं। मरीज सोमवार से शनिवार के बीच 9115444155 नंबर पर सुबह 8.30 से दोपहर 2.30 के बीच कॉल कर अग्रिम अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। उस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूएचआईडी नंबर के वेरिफिकेशन के बाद अपॉइंटमेंट की तारीख और समय का एसएमएस आएगा।
बच्चों की समस्या के लिए टोल फ्री नंबर
कोरोना के इस दौर में जिन बच्चों को कोई न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम हो और वे ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, मसल डिस्ट्रॉफी या मिर्गी जैसी बीमारी से पीड़ति हों उनके परिवार वालों के लिए बार-बार अस्पताल आने की परेशानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। एम्स की नई हेल्पलाइन पर कॉल कर उन्हें एम्स के चाइल्ड न्यूरोलॉजी विभाग के अनुभवी डॉक्टरों की सलाह मिल जाएगी। डॉक्टर बच्चों को अस्पताल लाने को तभी कहेंगे, जब उन्हें लगेगा कि इसकी जरूरत है। टोल फ्री नंबर 1800117776 पर आप संपर्क कर सकते हैं।
घर बैठे ओपीडी का समय लें
आरएमएल, सफदरजंग, दिल्ली कैंसर संस्थान, लेडी हार्डिंग समेत अधिकतर सरकारी अस्पतालों में सभी मरीजों के लिए ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन ओपीडी का अपॉइंटमेंट की सुविधा है। अस्पताल में टेली मेडिसिन के लिए इन नंबरों पर 011-24300633 और 9354770787 संपर्क किया जा सकता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *