Aaj Ki Kiran

अब जल्द हट जायेगा रोडवेज बस स्टैण्ड के पास लगा विद्युत पोल

Spread the love


-विद्युत पोल के कारण लम्बा चक्कर काटकर आ रहीं हैं रोडवेज बसें

काशीपुर। रोडवेज बस अड्डे के निकट बाजपुर रोड स्थित सर्विस रोड पर रोडवेज बसों को निकलने में रोड़ा बन रहे विद्युत खंभे को हटाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए धनराशि जमा हो चुकी है। एक सप्ताह के भीतर ख्ंांभा हटने की संभावना जताई जा रही है।
रोडवेज बस स्टैण्ड के निकट स्थित रेलवे क्रॉसिंग हेतु कई साल से बन रहे फ्लाईओवर जहां आमजन परेशान हैं तो वहीं रोडवेज डिपो के बाहर एक किनारे पर एक दुकान के आगे एक लोहे का विद्युत पोल लगा हुआ है। जिससे बाजपुर की ओर से आने वाली रोडवेज बसें नहीं निकल पा रही है। डिपो की बसों को पटेलनगर गांधी आश्रम मार्ग से संचालन हो रहा है। डिपो अधिकारी काफी समय से इस खंभे को हटाने के लिए प्रयास कर रहे थे, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका था। हाल में एनएच ने डिपो के पास खड़े खंभे का हटाने व अन्य कार्य कराने के लिए ऊर्जा निगम में लाखों रूपये जमा कर दिए हैं। एक करीब सप्ताह में कार्य पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि रोडवेज के पास लगा लोहे का खंभा व अन्य कार्य होने हैं। इसके लिए एनएच ने करीब 14 लाख रूपये जमा कर दिए हैं। करीब एक सप्ताह में कार्य पूरा होने की संभावना है। विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर निरीक्षण भी कर लिया गया है। उधर, एएसपी अभय सिंह ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए बिजली के पोल को हटने के लिए विद्युत विभाग से कहा गया है। इससे परिवहन निगम की बसें आसानी से निकल सकेगी। यातायात में बाधक बन रहे कुछ अन्य स्थानों के खंभे हटाने के लिए ऊर्जा निगम अधिकारियों से कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *