अब एक कॉल की दूरी पर होगी कोरोना बाइक एम्बूलेंस

Spread the love


जयपुर । गहलोत सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे मरीजो के लिए कोरोना बाइक एम्बुलेंस सेवा शुरू की है जो होम आइसोलेशन में है अकेले है बुजुर्ग है यदि दवा लाने में परेशानी हो रही है इनसबको दवा मंगाने के लिए 108, 0141-2605858 पर कॉल करने की जरूरत होगी और बाइक एम्बुलेंस दवा लेकर आपके दरवाजे पर हाजिर हो जायेगी।
चिकित्सा विभाग के अधिकारी के अनुसार गृह पृथक-वास में रह रहे मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोविड 19 के प्रभाव से बचाव के लिए यह पहल की गई है ऐसे संक्रमित अब 108 नंबर पर संपर्क करके घर बैठे ही दवा मंगवा सकते हैं। खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज ट्वीट कर प्रदेश सरकार की सेवा की जानकारी दी। बाइक एंबुलेंस सेवा के जरिए दवा मंगवाने के लिए 108 और 0141-2605858 फोन नंबर भी जारी किया गया है. फोन नंबरों पर कॉल करके जयपुर शहर में कहीं पर भी दवाओं की डिलीवरी करवा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello