अब उत्पीड़न करने वाले सूदखोरों के खिलाफ होगी कार्यवाही: एसपी
काशीपुर। उत्तराखंड प्रदेश में सूदखोरी उत्पीड़न के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के मकसद से शासन द्वारा सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही करने के उद्देश्य से गठित एसआईटी टीम के सदस्य के तौर पर नियुक्त एसपी सिटी रूद्रपुर के द्वारा काशीपुर कोतवाली में पुलिस अधिकारियों द्वारा जागरूकता के लिए जन सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमंे काशीपुर, बाजपुर और जसपुर क्षेत्र के दर्जनों जनप्रतिनिधियों समेत आम लोगांे ने भाग लिया। जन सम्मेलन के माध्यम से पुलिस अधिकारियों के द्वारा आम लोगों से अपील की गई कि सूदखोरों के खिलाफ पुलिस में आने से वह किसी भी तरह से हिचकें।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ जिला उधम सिंह नगर के कई क्षेत्रों में सूदखोरांे का मकड़जाल बुरी तरह से हुआ है, जिसके तहत सूदखोरों के द्वारा जरूरतमंद लोगों को पहले तो ब्याज पर पैसा दे दिया जाता है बाद में इसकी वसूली करने के समय उनका उत्पीड़न किया जाता है। इनके शिकंजे में आकर जहां कई लोग आत्मघाती कदम तक उठा चुके है तो वही दूसरी तरफ सूदखोरों द्वारा गरीबों का खून चूसने से लोगांे का उत्पीड़न किया जा रहा है। इसको लेकर गत दिवस काशीपुर कोतवाली में एक जन सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों के अतिरिक्त आम लोग भी उपस्थित रहे। इस दौरान एसआईटी के सदस्य और रुद्रपुर एसपी मनोज कुमार कत्याल ने कहा कि अब सूदखोरांे को किसी का खून चूसने नही दिया जाएगा। जल्द काशीपुर समेत अन्य क्षेत्रों में सूदखोरी का मकड़जाल तोड़कर इसमें लिप्त सूदखोरांे को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। इस जन सम्मेलन में आम लोगों के अतिरिक्त क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने सूदखोरो से निपटने तथा आमलोगों को राहत दिलाने से संबंधित अनेक सुझाव भी पेश किये। इस दौरान एसपी काशीपुर अभय सिंह, जसपुर कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी, काशीपुर कोतवाली प्रभारी आशुतोष सिंह, कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी विपुल जोशी, टांडा उज्जैन पुलिस चौकी प्रभारी मनोज जोशी, कुंडेश्वरी पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद, उपनिरीक्षक गणेश भट्ट, हसीन खान, एमए राहुल, अजीज कुरैशी, अख्तर अली माहिगीर, मनजीत सिंह, मोनू चौधरी, अब्दुल कादिर, राशिद फारुखी, मंसूर अली, शाहिद मंसूरी आदि मौजूद रहे।