काशीपुर। नशे के खिलाफ अभियान चलाती पुलिस ने अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली की पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान हेमपुर रोड पर सैनिक कालौनी पुलिया/तिराहा के पास बाइक पर अफीम ले जाते ग्राम शिवलालपुर अमरझंडा थाना आईटीआई निवासी सतविन्दर सिंह पुत्र कुंवर पाल सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 900 ग्राम अफीम बरामद की गई है। सतविन्दर के खिलाफ धारा 8/18/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उसके खिलाफ थाना आईटीआई में भी अभियोग पंजीकृत है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, प्रतापपुर पुलिस चैकी इंचार्ज कपिल काम्बोज, उपनिरीक्षक दीपक जोशी, कां. हेमचन्द्र, धीरज सिंह व सुरेन्द्र सिंह थे।