काशीपुर। पुलिस ने अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 8/18/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। टांडा उज्जैन चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आवास-विकास किच्छा निवासी दीपक श्रीवास्तव पुत्र कृष्णगोपाल को यहां दढ़ियाल रोड से 142.10 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 8/18/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबर नरेन्द्र लाल, भूपेन्द्र जीना व मनोहर लाल थे।