अपहरण के दो आरोपी गिरफ्तार

काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने युवती के अपहरण करने के प्रयास के दो आरोपियों को 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। घटना का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम निहारिया तोमर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के ग्राम शादीनगर हजीरा मिलक थाना निवासी तेजपाल सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री पास की ही दुकान में राशन लेने गई थी तभी दो अज्ञात लड़के उनकी पुत्री को गाड़ी में डालकर अनजान जगह ले जा रहे थे। इस दौरान उनकी पुत्री ने चलती कार के स्टेयरिंग में लात मार दी, जिससे कार अनियंत्रित होकर खेत में चली गयी तथा पुत्री के शोर मचाने पर आसपास के व्यक्ति एकत्र हो गये, जिस कारण अपहरणकर्ता उनकी पुत्री को छोड़कर फरार हो गये। पुलिस ने दोनांे अपहरणकर्ताओं को 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अपहर्ताआंेे ने अपनी पहचान जसविन्द सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह व जसपाल सिंह उर्फ मोनू निवासीगण ग्राम अजीतपुर थाना आईटीआई के रूप में कराई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह, कोतवाली प्रभारी अमर चंद्र शर्मा, उपनिरीक्षक मनोज धोनी, हेड कां. संजय सिंह, कां. दिनेश हैं।