अपहरण के डर से गुड़गांव की महिला चलते ऑटो से कूदी

Spread the love


नई दिल्ली। महिला ने अपने ट्विटर अकाउंट निष्ठा पर लिखे पोस्ट में बताया, घटना गुड़गांव सेक्टर-22 में हुई, जो उसके घर से सिर्फ 7 मिनट की दूरी पर है। अकाउंट के मुताबिक, महिला एक कम्यूनिकेशन एक्सपर्ट है। उसके आरोप हैं कि जिस ऑटोरिक्शा में वह बैठी थीं, उसके चालक ने ऑटो को जान-बूझकर गलत मोड़ लिया और एक अनजानी सड़क की ओर दौड़ाने लगा। महिला ने उसका विरोध किया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। महिला ने लिखा मैंने समझ लिया कि उसके इरादे ठीक नहीं हैं, तो मैंने चलते ऑटोरिक्शा से छलांग लगा दी। महिला ने लिखा, ष्कल का दिन मेरे जीवन के सबसे डरावने दिनों में से एक था, क्योंकि मुझे लगा मेरा अपहरण कर लिया गया था। मुझे नहीं पता कि यह क्या था, इससे अभी मुझे कंपन हो रही है। दोपहर 12रू30 बजे, मैंने ऑटोस्टैंड से एक ऑटो लिया मेरे घर के लिए, व्यस्त बाजार सेक्टर-22 (गुड़गांव) से, जो कि 7 मिनट की दूरी पर है।  मैंने ऑटो चालक से कहा कि मैं पेटीएम करूंगी क्योंकि मेरे पास कैश नहीं है और उसके सेटअप को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह उबर के लिए ड्राइव करता है, मुझे लगा कि वह ठीक रहेगा। वह मान गया और मैं ऑटो में बैठ गई। ऑटो में उसने भक्ति-संगीत चला रखे। जब हम एक टी-पॉइंट पर पहुंचे जहां से उस सेक्टर के लिए दाएं लेना पड़ता है, जहां मैं रहती हूं। लेकिन वह बाएं ले गया। मैंने उससे पूछा कि क्या आप बाएं ले जा रहे हैं? उसने नहीं सुना, इसके बजाय उसने ईश्वर का नाम लेकर चिल्लाना शुरू कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello