जसपुर, 25 अक्टूबर 2022- पतरामपुर में यूसीएफ द्वारा स्थापित धान क्रय केंद्र द्वारा कस्टम हलिंग के लिए धान चुनिंदा राईस मिल्स को उपलब्ध कराने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह ने प्रथम दृष्टया जांच में आरोप सही पाते हुए पतरामपुर धान क्रय केंद्र के प्रभारी शुभम कुमार को हटाने के साथ ही स्पष्टीकरण हेतु नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर नोटिस का जवाब देने के निर्देश केंद्र प्रभारी को दिए। अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर पतरामपुर धान क्रय केंद्र के प्रभारी को हटाकर जुनैद खान केंद्र प्रभारी को तैनात कर दिया गया है।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि केंद्र प्रभारियों को पूर्व में ही सम्बद्ध राईस मिलों को बराबर धान उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया था, परन्तु केंद्र प्रभारी ने राईस मिलर्स को बराबर धान न देकर बक्सी राईस मिल को 268.80 कुन्तल, सिद्धि विनायक राईस मिल को 134.40 कुन्तल एवं नक्सी इंडस्ट्रीज को1478.40 कुन्तल धान दिया गया।