अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में लगे रोजगार मेले मे 200 बेरोजगारों का चयन

Spread the love

अनिल शर्मा

मुरादाबाद /ठाकुरद्वारा
अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र ठाकुरद्वारा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार, हेड एचआर सॉल्यूशंस, गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश रहे। रोजगार मेले में उपस्थित युवा Tओं को संबोधित करते हुए श्री अशोक जी ने बताया की निजी क्षेत्र में भी विकास के उचित अवसर मौजूद है। अनिरुद्ध चौहान निदेशक अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र ठाकुरद्वारा ने अपने सम्बोधन में कहा की अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र ठाकुरद्वारा में सरकारी नौकरी में चयन कराने के नए सोपान रचे है, और ठाकुरद्वारा क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों से आए हजारों अभ्यार्थियों को सरकारी नौकरी में भेजा है और लगातार भेज रहा है, बाबजूद इसके किसी की जान पहचान में कोई अभ्यर्थी प्राइवेट क्षेत्र में करियर बनाना चाहता है,या अब पढ़ाई नहीं कर रहा है, उनके लिए भविष्य के और रास्ते खुले है। श्री अजय पाल जी वरिष्ठ अधिकारी ने भी रोजगार मेले को संबोधित किया।इस मेले में नोएडा क्षेत्र की तीन कंपनी, काशीपुर क्षेत्र की दो कंपनी से मानव संसाधन विभाग अधिकारी ने आकर रोजगार के लिए उपयुक्त प्रतिभागी चुनें। रोजगार मेले में ठाकुरद्वारा क्षेत्र के 700 से अधिक अभ्यर्थी ने अपने दस्तावेज जमा किए। इनमें 200 से अधिक अभ्यर्थियों का चयन अलग अलग कंपनी के लिए हुआ। यह कार्यक्रम पूर्णतया निशुल्क था। कार्यक्रम की सफलता से उत्साहित भर्ती कंपनियों ने बताया की कुछ समय बाद वे फिर अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में आकर रोजगार मेला लगाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello