Aaj Ki Kiran

अपराधिक बारदात करने से पहले तीन दबोचे

Spread the love



-दो कार, दो तमंचे, एक पिस्टल व कारतूस बरामद


काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने काशीपुर पुलिस को निर्देशित किया कि अपराधिक किस्म के व्यक्तियों और अवैध असलहो पर पैनी नजर रखी जाए। इसी क्रम में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें पुलिस को तीन संदिग्ध लोग नजर आए, जिनको पुलिस ने रोकने का इशारा किया लेकिन वह पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते तीनों को धर दबोचा। प्रतीत हो रहा था कि यह तीनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभय सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि यह लोग बैंकों की और अन्य लोगों की रेकी करते हैं और मौका पाते ही घटना को अंजाम दे देते हैं। पूछताछ के दौरान इन तीनों अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमशः हरमन सिंह कलार निवासी प्रकाश सिटी थाना आईटीआई काशीपुर, दूसरे ने अपना नाम मनीषा आर्य निवासी किशन कोटली थाना कालाढूंगी और तीसरे ने अपना नाम तरण कुमार निवासी किशन कोटली कालाढूंगी बताया। इन तीनों लोगों ने बताया कि वह किसी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसको पुलिस ने समय रहते दबोच लिया। पुलिस ने इनके पास से पजैरो व स्कॉर्पियो 2 कार, एक पिस्टल समेत तीन तमंचे और कई कारतूस बरामद किए हैं पुलिस ने आज तीनों का चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।  इनमें से हरमन पर काशीपुर में व तरण पर पंतनगर थाने में मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस इनका और अपराधिक इतिहास खंगालने में भी जुड़ी हुई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक कपिल कम्बोज, कंचन पड़लिया, संतोष देवरानी, विनोद जोशी व सुनील सुतेड़ी के अलावा कां. दीपक जोशी, हेमचन्द्र, गजेन्द्र गिरी, कुलदीप सिंह, किशोर फर्त्याल, मनोज कुमार, सुरेन्द्र सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *