
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। भारतीय किसान यूनियन के आवाहन पर दर्जनों किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अन्य मांगों के संबंध में वार्ता की । शुक्रवार को किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में किसानों का एक जत्था गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचा । वहां पर एसएमपी गारंटी कानून अन्य मांगों को लेकर किसान नेता गौरव टिकट से आंदोलन की नई रणनीति को लेकर वार्ता की एमएसपी से कम खरीद पर कानून बनाकर अपराध घोषित करने की मांग की साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाए I इस दौरान राजेंद्र चौधरी ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन को चलते हुए 1 वर्ष बीत चुके हैं ,और किसान आंदोलन में सैकड़ों किसान शहीद भी हो चुके हैं ,परंतु केंद्र सरकार किसानों के साथ ज्यादती पर उतारू है । आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक किसानों की अन्य मांगें पूरी नहीं होती । इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अयूब चौधरी , सुधीर कुमार ,गजेंद्र, हरी राज सिंह, राहुल कुमार, राजवीर सिंह ,सरदार जोगेंद्र सिंह, जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे ।