आंध्र प्रदेश। विशाखापट्टनम से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी गुमशुदा पत्नी को तलाशने के लिए जिंदगी की सारी कमाई लगा दी। गोताखोर, नौसेना, मरीन पुलिस, हेलिकाॅप्टर तक से उसकी तलाश हुई, लेकिन जब पत्नी मिली तो उसके पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गई। पत्नी के तलाशी अभियान में पति ने करीब एक करोड़ रुपये खर्च कर डाले। जब पत्नी मिली तो वह अपने ब्वाॅयफ्रेंड के साथ थी। इसके बाद पति को गहरा धक्का लगा है। पति अपनी सालगिरह पर पत्नी को सप्राइज देना चाहता था। वह विशाखापट्टनम में अपनी पत्नी के साथ आया था। इसके बाद दोनों बीच पर गए और मोहब्बत का इजहार किया। पति के फोन पर किसी का कॉल आया और वह बातों में मशगूल हो गया। इस दौरान पत्नी अपने फोन से सेल्फी लेने लगी। बात खत्म करने के बाद जब वह पलटा, तो पत्नी वहां से गायब थी। पत्नी को काफी तलाशने के बाद पति को लगा की वह शायद बीच में डूब गई होगी। इससे वह काफी परेशान हो गया और नौसेना, मरीन पुलिस, गोताखोरों व मछुआरों से सहायता मांगी। इसमें करीब एक करोड़ रुपये का खर्च आया। काफी तलाश करने के बाद भी जब पत्नी नहीं मिली तो पति निराश हो गया। बाद में वह नेल्लोर में मिली। जब वह पत्नी को लेने पहुंचा तो वह अपने ब्वायफ्रेंड के साथ थी। यह देख पति के पैरों तले जमीन खिसक गई।